लायंस महिला विंग
रानीगंज / लायंस महिला विंग की तरफ से आयोजित सावन मेला में पुराने स्टाइल चित्रहार के तर्ज पर बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की तरह सजकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल मंदिरा दे ने विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो मुंबई का बॉलीवुड रानीगंज शहर में उठ कर आ गया हो महिलाएं बिल्कुल बॉलीवुड की हीरोइन की तरह सज धज कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई है उन्होंने महिलाओं की प्रतिभा की काफी प्रशंसा व्यक्त की।
सावन झूला और सेल्फ जोन महिलाओं के लिए आकर्षक का केंद्र रहा। कार्यक्रम में बॉलीवुड के पुराने हीरोइन मुमताज ,हेलन ,नीतू सिंह ,साधना सिंह, हेमा मालिनी, रेखा ,जया बच्चन, तनुजा ,आशा पारेख के रूप में सज कर आई लायंस गरिमा की महिलाओं ने इतना बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया मानो रानीगंज कोयलाअंचल में पुराने सभी बॉलीवुड की हीरोइन आ गई हो। कार्यक्रम की संयोजिका स्नेहा साव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में हम लोग मध्य कार्यक्रम का आयोजन करते हैं परंतु इस बार पहली बार पुराने हीरो हीरोइन जैसा हु-ब-हु सज कर महिलाओं ने इस तरह का सुंदर प्रदर्शन किया मानो सचमुच रानीगंज शहर में सभी पुरानी हीरोइन आ गई हो।
संस्था की पदाधिकारी वाणी खेतान ने बताया कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा इतना सुंदर कार्यक्रम पहली बार इस शहर में देखने को मिला महिलाओं ने काफी आनंद इस कार्यक्रम में उठाया पुराने फिल्मी गीतों एवं नृत्य की प्रस्तुति की सबसे खास बात यह रही कि बिल्कुल फिल्मी हीरोइन की तरह है मेकअप एवं कपड़े की साज सज्जा रही। इस मौके पर संस्था की तरफ से संयोजक प्रीति श्रॉफ एवं प्रीति खेतान ने कहा कि लायंस गरिमा की महिलाओं की प्रतिभा इस कार्यक्रम में देखने को मिली बिल्कुल फिल्मी दुनिया लायंस क्लब की गरिमा महिला विंग द्वारा प्रस्तुत की गई। राजेश खन्ना ,शशि कपूर, अमिताभ बच्चन ,धर्मेंद्र, राजकपूर की हूबहू स्टाइल महिलाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था की तरफ से सचिव वर्षा लॉयल्का, मधु साव, वंदना बुचासिया, मंजू संथोलिया ने कार्यक्रम की काफी सराहना व्यक्त की।