You will be redirected to an external website

उत्तर चोल काल की भगवान हनुमान की मूर्ति को ऑस्ट्रेलिया से लाया गया वापस

भगवान हनुमान की मूर्ति

विदेशी धरती पर स्वदेशी धरोहरों को वापस लाने के मुहिम के तहत 15वीं शताब्दी की भगवान हनुमान की मूर्ति को ऑस्ट्रेलिया से वापस लाया गया है। अरियालुर जिले के पोट्टावेली वेल्लुर के वरताराजा पेरुमल के विष्णु मंदिर से हनुमान की मूर्ति चोरी हो गई थी। यह उत्तर चोल काल (14वीं-15वीं शताब्दी) से संबंधित है। यह वर्ष 1961 में "पांडिचेरी के फ्रांसीसी संस्थान" द्वारा प्रलेखित किया गया था।

पुरात्तव विभाग के अनुसार मूर्तिकला को कैनबरा में यूएस सीडीए माइकल गोल्डमैन, यूएस दूतावास द्वारा कैनबरा में भारत के उच्चायुक्त को सौंप दिया गया था। मूर्ति को फरवरी,के अंतिम सप्ताह में भारत लाया गया था और 18 अप्रैल को तमिलनाडु को सौंप दिया गया था। बता दें कि भारत सरकार देश के भीतर देश की पुरातन विरासत को सुरक्षित रखने की दिशा में अब तक 251 पुरावशेष विभिन्न देशों से वापस लाए गए हैं, जिनमें से 238 को 2014 से वापस लाया गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

पुलिस-मुठभेड़-में-केएलओ-के-दो-कैडर-ढेर,-एक-गिरफ्तार,-दो-भाग-निकले Read Next

पुलिस मुठभेड़ में केएलओ ...