You will be redirected to an external website

प्रेमी ने तोहफे में दिया विस्फोटक भरा होम थिएटर, विस्फोट में दूल्हे की मौत

पूरा घर उड गया

एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका की शादी इतनी नागवार गुजरी कि उसने अमानवीयता की सभी हदें पार कर दी। उसने प्रेमिका की शादी में विस्फोटक से भरा होम थिएटर दिया। परिजनों ने जैसे ही होम थिएटर चालू किया, उसमें भयानक विस्फोट हो गया। इसमें दूल्हा और उसके बड़े भाई की मौत हो गई। हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बिरसा क्षेत्र के हैं, जिनका कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमारी का है। खूनी साजिश रचने वाला दुल्हन का प्रेमी है, जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के ग्राम छपला वार्ड क्रमांक-11 निवासी सरजू (33) पुत्र बलदेव मरकाम है। छग पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302, 307 भादवि एवं 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित सरजू मरकाम और अंजना गांव की ललिता मेरावी का लंबे समय से प्रेम प्रसंग था, लेकिन ललिता का विवाह छग के ग्राम चमारी में रहने वाले हेमेंद्र पुत्र मेहर सिंह मेरावी से तय हो गया। शादी तय होने के बाद ललिता सरजू से विवाह नहीं करना चाहती थी। गत 30 मार्च को हेमेंद्र व ललिता का रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ, लेकिन सरजू के मन में ललिता के प्रति क्रोध पनप रहा था। उसने ललिता को सबक सिखाने के लिए बालाघाट के बिरसा अंतर्गत ग्राम मंडई से एक इलेक्ट्रानिक की दुकान से होम थिएटर खरीदा और उसमें 250 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट और करीब सवा किलो पेट्रोल मिला बारूद डाल दिया। इसके बाद उसने शादी समारोह में चोरी-छिपे पहुंचकर मंडप में रखे उपहार के बीच होम थिएटर रख दिया।

गत 31 मार्च को रिसेप्शन के बाद नवविवाहिता ललिता मायके चली गई। तीन अप्रैल को सुबह करीब नौ बजे नवविवाहित हेमेंद्र व उसके स्वजन उपहार के मिले सामान देखने लगे। इसी दौरान उन्होंने होम थिएटर चालू किया, तभी उसमें जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में आने से नवविवाहित हेमेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया था। जबकि उसके बड़े राज कुमार उम्र-32 की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस हादसे में मृतक हेमेंद्र के रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें तीन वर्षीय बालक भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की रेंगाखार पुलिस ने बिरसा बालाघाट पुलिस की मदद से इस सनसनीखेज मामले का 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। बिरसा थाना प्रभारी भारत नोटिया ने बताया कि रेंगाखार पुलिस मंगलवार को मंडई की उस दुकान तक पहुंची, जहां से होम थिएटर खरीदा गया था। छग पुलिस ने दुकान के संचालक अमर राहंगडाले का हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें संचालक द्वारा 30 मार्च को उसकी दुकान से सरजू नामक व्यक्ति द्वारा होम थिएटर खरीदने की बात बताई गई। छग पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपित सरजू को गिरफ्तार किया, जिसने खूनी साजिश की दिल दहला देने वाली कहानी बताई। एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने रेंगाखार पुलिस को दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

योजनाओं का लाभ अंतिम छोर ...