You will be redirected to an external website

एमजी मोटर ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार 'कॉमेट' , शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये

वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज (एमजी)

वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज (एमजी) मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ‘कॉमेट’ लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है। एमजी की कॉमेट सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है। जेडएस ईवी के बाद कॉमेट कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल है। इसका उत्पादन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है। इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू हो रही है। कॉमेट ईवी फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। कंपनी का कहना है कि ये कार 519 रुपये में 1000 किलोमीटर चलेगी।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने एक बयान में कहा कि ‘कॉमेट ईवी शहरों में आवाजाही के तरीके को बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि कॉमेट ईवी को शुद्ध इलेक्ट्रिक जीएसईवी मंच पर तैयार किया गया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एमजी मोटर ने कॉमेट के विकास में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

मुझ-पर-से-होकर-गुजरेगा-अमर्त्य-सेन-के-घर-पर-चलने-वाला-बुलडोजर:-ममता Read Next

मुझ पर से होकर गुजरेगा अम...