You will be redirected to an external website

मप्रः पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर सहित ईसाई मिशनरी के ठिकानों पर ईडी का छापा

मप्रः-पूर्व-बिशप-पीसी-सिंह-के-घर-सहित-ईसाई-मिशनरी-के-ठिकानों-पर-ईडी-का-छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर सहित ईसाई मिशनरीज के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी शुरू की है। इसमें सीएनआई फंडिंग के खुलासे की उम्मीद जताई गई है। ईडी की टीम ने दोपहर 12.00 बजे के लगभग जबलपुर के अलावा नागपुर में भी ईसाई मिशनरी के ठिकानों पर दबिश दी है। जमीन के हेरफेर सहित कई मामलों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर स्थित सीएनआई के पूर्व माडरेटर बिशप पीसी सिंह और उनके राजदार सुरेश जेकब के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। इससे पहले पीसी सिंह पर ईडी ने हवाला समेत फेमा के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं, मतांतरण में राशि का दुरुपयोग का अंदेशा भी जताया जा रहा है। पूर्व में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में पूर्व बिशप के घर विदेशी मुद्राएं मिली थीं, जिससे विदेशी फंडिंग की आशंका थी। इसके साथ ही पूर्व में पीसी सिंह के घर से एक करोड़ 65 लाख रुपये की नकदी और 174 बैंक खातों का भी खुलासा हुआ था। ईडी की टीम दस्तावेज सहित कई मामले खंगाल रही है और यह कार्रवाई जारी है। जिससे ईसाई मिशनरी में हड़कंप मचा हुआ है।

पीसी सिंह पर मिशनरी स्कूलों में गलत तरीके से राशि और पद का दुरुपयोग करने का आरोप था। इसके साथ ही विदेशी फंडिंग, मतांतरण का भी आरोप था। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा कार्रवाई के बाद मामला दर्ज किया गया था और पीसी सिंह को विगत वर्ष 33 महीने तक जबलपुर की जेल में था। जिसके बाद वह जमानत पर बाहर हैं, लेकिन इसके बाद से ही प्रवर्तन निदेशालय ने (ईडी) ने भी केंद्रीय स्तर से इसकी जांच शुरू कर दी है। पीसी सिंह पर छात्रों के तीन करोड़ रुपये के गबन के आरोप भी हैं। इसके साथ ही चर्च की जमीन घोटाले के भी आरोप हैं, जिसकी भी जांच चल रही है। ईडी की टीम अब इन सभी मामलों की तह तक जाने के लिए पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय में छापामार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा उसके राजदार सुरेश जैकब के नेपियर टाउन स्थित घर भी टीम पहुंची है।

जिस समय ईडी ने छापा मारा, उस समय पूर्व बिशप पीसी सिंह सो रहे थे। इसके बाद टीम ने पीसी सिंह के ऑफिस को भी खंगाला। साथ ही सुरेश जैकब के घर भी पहुंची, जहां कई अहम जानकारियां ईडी के हाथ लगी हैं। ईडी की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रह सकती है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

अडानी समूह पर लगे कथित आर...