जी 20 के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए भोपाल में किया गया खुजराहो डांस कार्यक्रम का आयोजन
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विश्व हैरिटेज खजुराहो में आयोजित जी 20 संस्कृति कार्य समूह के विदेशी जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार देर शाम खजुराहो नृत्य समारोह का लुत्फ उठाया।
खजुराहो में 22 से 26 फरवरी तक जी 20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक आयोजित की जा रही है। गुरुवार को बैठक के बाद जी-20 के प्रतिनिधि शाम को अंतरराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह में पहुंचे और नृत्य का लुत्फ उठाया। सभी विदेशी प्रतिनिधि काफी देर तक समारोह में मौजूद रहे तथा नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन का भरपूर आनंद लिया। इसके पहले विदेशी मेहमानों ने हुनर हाट मेले का भी अवलोकन किया।
विदेशी मेहमानों ने पश्चिमी मंदिर समूह की स्थापत्य कला को निहारा
इससे पहले जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों, विशिष्ठ अतिथियों और उच्च स्तरीय प्रशासकीय अधिकारियों के दल ने विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में स्थापत्य कला को निहारा। इस दौरान विदेशी मेहमान चंदेलकालीन कंदरिया महादेव और देवी जगदंबिका खजुराहो मंदिर की खूबसूरती को निहारकर प्रफुल्लित हुए।
जी-20 डेलीगेट्स के पश्चिम मंदिर समूह प्रांगण में पहुंचने पर शालाओं के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और कलाकारों द्वारा भारतीय वैदिक संस्कृति, संस्कार तथा बुन्देलखंड के प्रसिद्ध रमतूला, वाद्य यंत्रों से और नृत्य दलों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। दल में शामिल बच्चियों द्वारा मेहमानों के माथे पर कुमकुम तिलक लगाया गया। खजुराहो की धरा पर पधारे विदेशी मेहमानों को पश्चिमी मंदिर समूह प्रांगण में स्थित मंदिरों की जानकारी बलवीर गौतम एवं अन्य गाइड द्वारा दी गई।
भारतीय स्थापत्य हिन्दू मंदिरों की श्रृंखला में खजुराहो के कंदरिया महादेव और देवी जगदम्बिका मंदिर का विशेष स्थान है। यह मंदिर देश के सर्वोच्च मंदिरों में एक है। इस मंदिर पर उकेरी गई राजपूत शिल्प कला का अपना विशेष महत्व है और 11वीं शताब्दी में बने इस मंदिर का भारतीय इतिहास में अपना अलग महत्व है।