You will be redirected to an external website

MP : अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस पर 20 मई को बालाघाट में होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस

अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस पर आगामी 20 मई को बालाघाट के राजा भोज कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में देश एवं विदेश के 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में मधुमक्खी-पालन के क्षेत्र में उपयोग में आ रही नवीन तकनीकों की जानकारी किसानों को दी जाएगी। इस मौके पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में शहद और उसके उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयोजन में राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड, राजा भोज कृषि महाविद्यालय बालाघाट और जिला प्रशासन सहयोग करेंगे। वर्ष 2022 में अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस गुजरात में मनाया गया था। इस वर्ष मध्य प्रदेश में बालाघाट को आयोजन करने का सौभाग्य मिला है। सम्मेलन में 50 हजार किसानों के शामिल होने का अनुमान है। किसान सम्मेलन में प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी किसानों को दी जाएगी। किसानों को उद्यानिकी फसलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

'धरतीपुत्र'-धाकड़-समाज-का-देश-के-अन्न-भण्डार-में-अग्रणी-योगदान:-ओम-बिड़ला Read Next

'धरतीपुत्र' धाकड़ समाज का ...