You will be redirected to an external website

नूंह में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 14 गांवों में छापा मारकर 125 से अधिक दबोचे

साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस का एक बड़ा अभियान

हरियाणा के नूंह जिले में पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की पांच से अधिक टीमों ने गुरुवार देर रात एक साथ जिले के 14 गांवों में छापेमारी कर 125 से अधिक हैकर या साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से अलग-अलग बैंक के कई एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। इन सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पिछले बीते कुछ दिनों में पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे। एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर रहे थे। इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया। इसके बाद साइबर ठगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका, बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गांवों में छापामारा। इस कार्रवाई में हरियाणा पुलिस के एक एसपी, छह एडिशन एसपी, 14 डीएसपी सहित बहुत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

हरियाणा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर डीआईजी एसटीएफ सिमरदीप सिंह तथा एसपी नूंह वरुण सिंगला ने व्यापक कार्रवाई करते हुए इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। एसपी नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद से ही नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए इस विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई थी।

साइबर क्राइम के 14 गांवों की मैपिंग कर लक्ष्य किए थे तय
पुलिस ने पहले जिले के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट माने जाने वाले 14 गांवों की मैपिंग कर अपने लक्ष्य तय किए। साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जखोपुर, नई, तिरवाडा, मामलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिला नूहं में पुलिस द्वारा 8 अप्रैल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एक सौ से अधिक से लोग हिरासत में
पुलिस ने नई गांव से सर्वाधिक 31 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। लुहिंगा कलां गांव से 25, जैवंत और जखोपुर से 20-20, खेडला और तिरवाडा से 17-17 और अमीनाबाद से 11 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण के साथ ही नकदी भी बरामद की है। साथी ही, 10,000 रुपये के एक इनामी अपराधी को भी काबू किया गया है।

भारी मात्रा में फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन, लैपटॉप बरामद
पकड़े गए अपराधियों और हैकर्स के पास से कुल 66 स्मार्टफोन्स, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वाइप मशीन, 1 एईपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा आरोपितों के पास से सात देसी कट्टे, दो कारतूस, दो कार, चार ट्रैक्टर-ट्राॅली, 22 बाइक भी बरामद की गयी हैं। पुलिस ने साइबर व अन्य आपराधिक मामलों से संलिप्त 69 आरोपितों को टारगेट कर छापेमारी की थी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

असम-मुख्यमंत्री-के-कार्यक्रम-स्थल-पर-तोड़फोड़-के-बाद-बड़ी-जनसभाओं-पर-प्रतिबंध,-इंटरनेट-सेवा-बंद Read Next

असम मुख्यमंत्री के कार्...