You will be redirected to an external website

एयर इंडिया के अधिकांश पायलटों ने मुआवजा प्रणाली को स्वीकारा: कैंपबेल विल्सन

एयर-इंडिया-के-अधिकांश-पायलटों-ने-मुआवजा-प्रणाली-को-स्वीकारा:-कैंपबेल-विल्सन

एयरलाइंस प्रमुख कैंपबेल विलसन

एयर इंडिया (एआई) के अधिकांश पायलटों ने मुआवजा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है। एयरलाइंस प्रमुख कैंपबेल विलसन ने कहा कि एयर इंडिया के संशोधित वेतन संरचना एवं नौकरी की शर्तों के खिलाफ पायलटों के संघ के विरोध के बीच अधिकांश पायलट ने पिछले हफ्ते पेश मुआवजा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है।

कैंपबेल ने टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया कर्मचारियों को अपने साप्ताहिक सूचना में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 90 फीसदी एआई चालक दल के सदस्यों और ज्यादातर पायलटों ने पिछले हफ्ते पेश मुआवजा प्रणाली को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन कार्यस्थल प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण के साथ-साथ नए तथा बेहतर कर्मचारी लाभों में निवेश कर रही है।

टाटा समूह ने केंद्र सरकार से विमानन कंपनी एयर इंडिया का अधिग्रहण जनवरी 2022 में किया था। घाटे में चल रही एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नई मुआवजा प्रणाली की घोषणा की थी। एआई की इस घोषणा को दो संघों भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने खारिज कर दिया था। फिलहाल एयर इंडिया में 1,800 से अधिक पायलट कार्यरत हैं।
 

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

देश के प्रमुख बंदरगाहों ...