मालेगांव बम विस्फोट
मालेगांव बम विस्फोट मामले का एक और गवाह बुधवार को गवाही देने से पलट गया। इस मामले में अब तक 37 गवाह पलट चुके हैं। वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट में हुई। इस मामले की सुनवाई के दौरान आरोपित भारतीय जनता पार्टी की नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पहचानने वाले गवाह अपनी गवाही से पलट गया। उस गवाह ने कहा कि वह प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नहीं जानता। इस मामले की सुनवाई में मुकरने वाला वह 37वां गवाह बन गया है। इससे पहले इस गवाह ने कहा था कि वह प्रज्ञा ठाकुर को जानता था। अब तक जांच किए गए तीन सौ से अधिक गवाहों में से 37 गवाहों ने पहले दी गई गवाही से मुकर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर, 2008 को मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे। इस मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट में जारी है।