अतिरिक्त तैनाती
मणिपुर के सुगनू और सेरोउ क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों को फिर से तैनात किया गया है जहां विद्रोही समूहों द्वारा हिंसा, आगजनी और रुक-रुक कर गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त सैनिकों को आगजनी, हिंसा को रोकने के लिए क्षेत्र में शांति बहाली और इलाके में कानून का राज कायम करने के लिए सैन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। उल्लेखनीय है कि इलाके में कुकी उग्रवादियों की गोलीबारी में सेरोउ इलाके में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि असम रायफल्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई को जनजाति का दर्जा देने के लिए हाई कोर्ट द्वारा कदम उठाने संबंधी फैसले को लेकर कुकी और नगा जनजातियों ने गत 3 मई को हिंसा का रास्ता अख्तियार किया जिसके बाद से अभी तक राज्य में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। कुकी उग्रवादी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।