रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन
रानीगंज। रानीगंज बोरो कार्यालय में रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक का संयोजन रानीगंज बोरो अध्यक्ष मोहम्मद मुजम्मिल शहजादा ने किया। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा किए। उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित थे मेयर विधान उपाध्याय।
बैठक में तापस बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहां कि यह कमेटी खेलकद के लिए बनाई गई है। खेल से संबंधित आयाम व्यायाम खेल के मैदान का संरक्षण आदि होगी लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत द्वंद नहीं चलेगी। वही इस संस्था में किसी भी प्रकार से राजनीति नहीं की जानी चाहिए। हालांकि इस बैठक में रानीगंज के सड़कों एवं नालियों , साफ़ सफाई की समस्या पर भी प्रश्न उठा । रानीगंज के रॉबिंसन स्टेडियम के विकास , शौचालय एवं नियमित रूप से मैदान की देखभाल मॉर्निंग वाल्करों की समस्या पर भी चर्चा हुई। मेयर विधान उपाध्याय ने रानीगंज के बुनियादी समस्या को लेकर कहा कि जाम यहां की समस्या है लेकिन इसके लिए यहां के लोगों को आगे बढ़ना होगा।
रानीगंज के रास्ता घाट की दुर्दशा को लेकर रानीगंज बोरो के प्रभारी एवं रानीगंज के अभियंता कौशिक चैटर्जी से विस्तृत जानकारी मांगी गई। मौके पर कमेटी की घोषणा में की गई जिसमें के पेट्रोन विधान उपाध्याय मेयर आसनसोल, अमरनाथ चटर्जी अध्यक्ष आसनसोल नगर निगम ,गुरदास चटर्जी , दीपेंदु भगत, सुदीप रॉय सेक्रेटरी आसनसोल रामकृष्ण मिशन, तपोस तिवारी स्पोर्ट्स पर्सन, विधायक तापस बनर्जी मुख्य सलाहकार एवं सलाहकार रानीगंज वीडियो, अध्यक्ष मुजम्मिल मोहम्मद शहजादा, उपाध्यक्ष विश्वनाथ बनर्जी, सागर मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष एल के सूत्रधार ,मलाई रॉय, सचिव सपन आचार्य प्रमुख है। सभी पंचायत के प्रधान, और सभी कंसीलर इसमें शामिल है।