You will be redirected to an external website

रानीगंज लायंस क्लब सभागार में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

रानीगंज-लायंस-क्लब-सभागार-में-मेधावी-छात्रों-को-किया-सम्मानित-

मेधावी छात्रों

रानीगंज । आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से रानीगंज लायंस क्लब सभागार में छात्रों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से माध्यमिक उच्च माध्यमिक आईएस सीबीएसई के खातिर छात्र थे स्टॉप सभा को सभा समारोह का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने किए उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति राज्य सरकार की नीति रही है कि सबको शिक्षा मिले इसके लिए वर्ष 2011 से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता में आते ही पहला कदम शिक्षा के क्षेत्र में उठाई थी सर्व शिक्षा अभियान को जहां आगे बढ़ाने की जरूरत है वही जरूरत है आप सभी के सहयोग की।

 

 उन्हें उन्होंने कहा कि आज हम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करके । यह छात्र भविष्य में एक अच्छे नागरिक भी बने यही हम लोग उम्मीद रखते हैं। इस अवसर पर रानीगंज बोर्ड चेयरमैन मुजम्मिल मोहम्मद शाह ज्यादा अख्तरी खातून, टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव, उप मेयर वसीमुल हक , अभियंता कोसिक चेटर्जी,बोरो एक के चेयरमैन सेख शानदार,एमआईसी सुब्रतो अधिकारी पार्षद ज्योति सिंह प्रमुख उपस्थित थे।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

डीएवी-स्कूल-में-वार्षिक-छात्रों-का-सम्मान-समारोह-का-किया-आयोजन
Read Next

डीएवी स्कूल में वार्षिक ...