You will be redirected to an external website

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मिशन शक्ति ने किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय-महिला-दिवस-पर-महिलाओं-को-मिशन-शक्ति-ने-किया-सम्मानित

समाज कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव शीतल नंदा

समाज कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने कहा कि न केवल हमारे देश में बल्कि पूरे विश्व में महिलाओं के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ रही है, जो एक खतरनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि समाज से इस खतरे का मुकाबला करने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी संवेदनशील बनाने की जरूरत है।
आयुक्त सचिव शीतल नंदा बुधवार को यहां पारंपरिक केंद्र में मिशन शक्ति समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न प्रतिष्ठित महिलाओं को मिशन शक्ति ने सम्मानित भी किया।
इस मौके पर नंदा ने लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिला हब, महिला हेल्पलाइन और सखी केंद्रों के माध्यम से मिशन शक्ति संकटग्रस्त महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान, महिला प्रतिभागियों ने अपनी सफलता की कहानियों को साझा किया।प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव रचना शर्मा, महानिदेशक समाज कल्याण विभाग, जम्मू, विवेक शर्मा, मिशन निदेशक, मिशन शक्ति, हरविंदर कौर और विभिन्न लाइन विभागों की अन्य महिला अधिकारी, स्कूली बच्चे और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़�...

Read Next

न्यू तिनसुकिया और धुबड़�...

Related News