You will be redirected to an external website

देश में दस लाख से अधिक टीबी मरीजों के सहयोग के लिए 71,000 से अधिक निक्षय मित्र आए आगे

देश-में-दस-लाख-से-अधिक-टीबी-मरीजों-के-सहयोग-के-लिए-71,000-से-अधिक-निक्षय-मित्र-आए-आगे

निक्षय मित्र

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि देश में दस लाख से अधिक टीबी मरीजों के सहयोग के लिए 71,000 से अधिक निक्षय मित्र आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश टीबी उन्मूलन की दिशा में काम करने के लिए जनभागीदारी की भावना से प्रेरित है।

डॉ. मनसुख मांडविया गुरुवार को क्षय रोग के खिलाफ पार्टनरशिप एक्शन (पीएसीटी) शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने टीबी जागरूकता संदेश वाले 75 ट्रकों को भी हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि एसडीजी 2030 लक्ष्य से पांच साल पहले देश में टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार की निक्षय योजना के तहत कॉरपोरेट्स, गैर-सरकारी संगठन, जनप्रतिनिधि टीबी उन्मूलन लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र न केवल टीबी रोगियों को वित्तीय और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करते हैं बल्कि निक्षय मित्र पोर्टल पर व्यक्तिगत रूप से उनके साथ जुड़कर उनका समग्र कल्याण सुनिश्चित करते हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

मोदी और शेख हसीना 18 मार्च ...