You will be redirected to an external website

मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें स्थान पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप-10 सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी भी शामिल हैं। वहीं, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी इस सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर 23वें पायदान पर आ गए हैं। मुकेश अंबानी 8200 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 9वें स्थान पर हैं। टॉप-10 अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय हैं।

रिसर्च प्लेटफॉर्म हुरून ने बुधवार को रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के साथ मिलकर अमीरों की सूची जारी की है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 में इस बार टॉप-10 में मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय अरबपति के रूप में शामिल हैं। गौतम अडाणी इस साल सूची में 23वें पायदान पर खिसक गए है। हुरुन की नई सूची के अनुसार मुकेश अंबानी फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

मुकेश अंबानी 8200 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 5300 करोड़ डॉलर रह गई है। इसके बावजूद वे अभी भी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं। पिछले साल हुरून की सूची में गौतम अडाणी भारतीय अमीरों में पहले पायदान पर थे। उस समय उनकी नेटवर्थ 13,000 करोड़ डॉलर के आसपास थी।

हुरून की अमीरों की सूची में साइरस पूनावाला 2800 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर हैं। सूची में शिव नाडार 2700 करोड़ डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल 2000 करोड़ डॉलर की नेटवर्थ के साथ 5वें स्थान पर हैं, जबकि पिछले साल पांचवें पायदान पर राधाकिशन दमानी थे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

उज्जैनः-विक्रमोत्सव-पर-रोशनी-में-जगमगाया-शिप्रा-तट Read Next

उज्जैनः विक्रमोत्सव पर ...