You will be redirected to an external website

मुंबई: मनसे नेता संदीप देशपांडे पर जानलेवा हमला

मुंबई:-मनसे-नेता-संदीप-देशपांडे-पर-जानलेवा-हमला

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के महासचिव संदीप देशपांडे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के महासचिव संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया। घटना मुंबई के दादर इलाके के शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई। फिलहाल देशपांडे पर हिंदुजा अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने राजनीतिक रंजिश के चलते यह हमला किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह संदीप देशपांडे शिवाजी पार्क में टहल रहे थे तभी 4 अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। देशपांडे पर क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप से हमला किया गया। इस दौरान चारों हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे।
हमलावरों को अंदाजा था कि संदीप देशपांडे शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं। हमले के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। संदीप देशपांडे को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद शिवाजी पार्क पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
इस हमले को कायराना हरकत करार देते हुए मनसे नेता संदीप धुरी ने कहा कि देशपांडे पर हमला एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था। इसमें संदीप देशपांडे के हाथ और पैरों में चोट आई है। बतौर संदीप धुरी देशपांडे ने कई घोटाले उजागर किए हैं। नतीजतन गुस्साए असामाजिक तत्वों ने हमले को अंजाम दिया है। धुरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हमलावरों का चेहरा जल्द ही सामने आ जाएगा।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

महिलाओं-व-बच्चों-के-स्वस्थ-भविष्य-के-लिए-भारत-मजबूती-से-प्रगति-कर-रहा-है:-बिल-गेट्स Read Next

महिलाओं व बच्चों के स्वस...