नगर निगम
रानीगंज। रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज टीडीबी कॉलेज रोड के सरकारी जमीन पर बने अवैध गोदाम की सूचना मिलने पर आसनसोल नगर निगम द्वारा उस अवैध गोदाम पर बुलडोजर चलाया गया। इस भीम की वजह से रानीगंज में एक बार फिर से हर काम मच गई। रानीगंज शहर में यह दूसरी घटना है जब बुलडोजर चलाइ गई।
इस मौके पर 88 नंबर वार्ड के पार्षद नेहा शाव आसनसोल नगर निगम के वरिष्ठ पदाधिकारी आर के श्रीवास्तव,कानूनी सालाकार सुदीप्तो घटक रानीगंज बोरो दो सहायक अभियंता कौशिक सेन गुप्ता पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।