राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रिलायंस कैपिटल (आरकैप) की समाधान प्रक्रिया पूरा करने की समय-सीमा और तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। अब यह तारीख 16 जुलाई कर दी गई है।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एनसीएलटी ने आरकैप की समाधान प्रक्रिया पूरा करने की समय-सीमा को और तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। कर्जदाताओं ने 26 अप्रैल को दूसरे दौर की नीलामी आयोजित करने का फैसला किया है। पिछली समय-सीमा 16 अप्रैल को खत्म हो चुकी है। ऐसे में 90 दिनों की समय-सीमा बढ़ाने की जरूरत थी।
जानकारी के मुताबिक आरकैप के लिए जिन बोलीदाताओं ने नीलामी के दूसरे दौर में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, उनमें हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल), टोरेंट इंवेस्टमेंट और सिंगापुर स्थित ओकट्री शामिल हैं। इससे पहले दूसरे दौर की नीलामी की प्रक्रिया 11 अप्रैल को होनी थी लेकिन बोलीदाताओं ने कुछ मुद्दों को सुलझाने के लिए इसे 26 अप्रैल के लिए टाल दिया था।
उल्लेखनीय है कि आरकैप की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समय-सीमा पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। बीते दिसंबर में पहले दौर की नीलामी में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने पहले 8,110 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसको बाद में उसने संशोधित कर 9 हजार करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा था। ऐसे में कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाता नीलामी का दूसरा चरण आयोजित करने पर सहमत हुए हैं।