You will be redirected to an external website

एनसीडब्लू की सदस्य खुशबू सुंदर ने किया खुलासा, पिता ने आठ साल की उम्र में किया दुर्व्यवहार

एनसीडब्लू-की-सदस्य-खुशबू-सुंदर-ने-किया-खुलासा,-पिता-ने-आठ-साल-की-उम्र-में-किया-दुर्व्यवहार

अभिनेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू

अभिनेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने अपने जीवन के बारे में एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा कर सनसनी फैला दी है। खुशबू सुंदर ने कहा है कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। खुशबू ने कहा कि जब किसी बच्चे का यौन शोषण होता है, तो जीवन भर निशान बना रहता है, यह बात मायने नहीं रखती कि बच्चा लड़का है या लड़की। उन्होंने कहा कि उनकी मां बहुत अपमानजनक दौर से गुजरीं।
खुशबू ने कहा, उसके पिता सोचते थे कि अपनी पत्नी, बच्चों को पीटना और अपनी इकलौती बेटी को गाली देना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। परिवार के अन्य सदस्यों के दुर्व्यवहार के डर से उसका मुंह बंद रहता था। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, क्या उनकी मां विश्वास करेंगी, क्योंकि उनकी मानसिकता 'कुछ भी हो, मेरा पति मेरा देवता है' वाली रही।
खुशबू ने कहा, जब वह 15 साल की हुईं, तो सोचा कि अब बहुत हो गया और उसने अपने पिता के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। अभिनेत्री से नेता बनीं अभिनेत्री ने कहा कि जब वह केवल 16 साल की थीं तब उनके पिता ने परिवार को अधर में छोड़ दिया और परिवार को नहीं पता था कि अगला भोजन कहां से मिलेगा।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

दिसंबर-2024-तक-बंदे-भारत-ट्रेन-रंगपो-पहुंचेगीः-रेल-मंत्री Read Next

दिसंबर 2024 तक बंदे भारत ट्...