राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)
विस्फोटक पदार्थों की तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में स्थित एक होटल में छापेमारी की है।शनिवार को जिले के मुराराई के रहने वाले मीर मोहम्मद नूरजमां को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विकास भवन के पास एक कंपनी से गिरफ्तार किया गया था। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर मीर भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और जिलेटिन स्टीक के साथ ही अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक की तस्करी में शामिल रहा है। उसी से पूछताछ में पता चला कि रामपुरहाट के 14 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित इस होटल के कमरे को किराए पर लेकर उसमें बैठकर विस्फोटकों की तस्करी की जाती थी। इसके बाद उसी की निशानदेही पर शुक्रवार को एनआईए अधिकारी उसे लेकर यहां पहुंचे और होटल के कमरे में तलाशी अभियान चलाया है।
सूत्रों ने बताया है कि उस होटल में मीर के ठहरने के दौरान सीसीटीवी फुटेज एनआईए अधिकारियों ने मांगा है और रजिस्टर की प्रति भी साथ ले गए हैं। इसके अलावा मीर के ससुराल जाकर भी अधिकारियों ने जांच पड़ताल और पूछताछ की है।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को मीर के साथ ही एक अन्य आरोपित को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। 81 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 27 हजार किलो विस्फोटक पदार्थों की तस्करी मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है।