You will be redirected to an external website

जेईई-मेन के सत्र-2 में 43 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जेईई-मेन, 2023 सेशन-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 43 विद्यार्थियों ने एनटीए स्कोर 100 प्राप्त किया है जिसमें सामान्य वर्ग से 32, डब्ल्यूएस से 3, ओबीसी से 8 विद्यार्थी शामिल हैं। हैदराबाद के सिंगाराजू वेंकट काउंडिंया 100 एनटीए स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफल रहे। गर्ल्स केटेगरी में कर्नाटक की रिद्धि कमलेश कुमार माहेश्वरी ने भी 100 स्कोर किया है। इस सत्र में तेलंगाना से सर्वाधिक 11, राजस्थान व आंध्रप्रदेश से 5-5 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर अर्जित किया।

सेशन-2 परीक्षा में कुल 9 लाख 31 हजार 510 विद्यार्थी पंजीकृत हुये थे जिसमें से 8 लाख 83 हजार 372 (94.83 प्रतिशत) ने यह परीक्षा दी। जनवरी-अप्रैल दोनों सत्रों की परीक्षा में कुल 11,13,325 परीक्षार्थी शामिल हुए। एनटीए की अधिकृत वेबसाइट पर सेशन-2 का परिणाम तीन लिंक पर अपलोड किया गया। परीक्षार्थियों को अपनी आवेदन संख्या व जन्म तिथी के आधार पर जेईई-मेन के जनवरी व अप्रैल परीक्षा में तीनों विषयों का एनटीए स्कोर एवं दोनों सत्रों में बेस्ट स्कोर के आधार पर प्राप्त ऑल इंडिया रैंक का पता चल सका। कोटा के कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला रात तक जारी रहा।
राजस्थान से 5 को मिला 100 स्कोर
स्टेट टॉपर्स की सूची में राजस्थान से पांच विद्यार्थियों ईशान खंडेलवाल, कृष गुप्ता, ध्यानेश हेमेंद्र शिंदे, मयंक सोनी, अपूर्व समोता ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। उत्तरप्रदेश से 4, गुजरात व कर्नाटक से 3-3, दिल्ली व महाराष्ट्र से 2-2, मप्र, बिहार, केरल, उडीसा, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से 1-1 विद्यार्थी स्टेट टॉपर रहे।
10 बेटियां रहीं स्टेट टॉपर्स
जेईई-मेन में 10 गर्ल्स को केटेगरी में स्टेट टॉपर्स घोषित किया गया। इनमें राजस्थान से हिमांशी भंडारी 99.99 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर रही। आंध्रप्रदेश से 5 एवं कनार्टक से 3 व तेलंगाना से एक गर्ल्स स्टेट टॉपर रही।
टॉपर एआईआर स्कोर
सिंगाराजू वेंकट काउंडिंया 1 100
पी. लोहित आदित्य सैनी 2 100
मृणाल एस.वैरागडे, 3 100
मलय केडिया 4 100
कौशल विजयवर्गीय 5 100
जेईई-एडवांस्ड के लिये कटऑफ
जेईई-मेन 2023 के जनवरी व अप्रैल सत्र रिजल्ट के बाद बीटेक के लिये 2,50,255 परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड 2023 देने के लिये क्वालिफाई हुये हैं। इसके लिये एनटीए ने कटऑफ जारी कर दी है। इसके अनुसार, सामान्य वर्ग (सीआरएल) में 90.7788642 परसेंटाइल, सामान्य ईडब्ल्यूएस कटऑफ 75.6229025, ओबीसी-एनसीएल कटऑफ 73.6114227, एससी में 51.9116027, एसटी में 37.2348772 तथा दिव्यांग वर्ग का कटऑफ 0.0013527 परसेंटाइल रहा।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़...