You will be redirected to an external website

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के मथुरा के आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी

कथावाचक-अनिरुद्धाचार्य-महाराज-के-मथुरा-के-आश्रम-को-बम-से-उड़ाने-की-धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर में भागवत कथा कर रहे वृंदावन के श्री गौरी-गोपाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज

मध्य प्रदेश के इंदौर में भागवत कथा कर रहे वृंदावन के श्री गौरी-गोपाल वृद्धाश्रम के अध्यक्ष आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज के मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा पत्र मिला है। गुरुवार को मिले इस पत्र में उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पत्र में एक करोड़ रुपये की भी मांग की गई है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों इंदौर के परदेशीपुरा में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के लिए शहर आए हैं। कनकेश्वरी गरबा परिसर में कथा के दौरान महाराज ने गुरुवार को मंच से ही धमकी वाला पत्र दिखाया। पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे। साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपये की मांग की है। पत्र लिखने वाले की जगह भारत का एक आतंकी संगठन लिखा है। पत्र में यह भी लिखा है कि अनिरुद्धाचार्य के परिवारवालों पर आतंकियों की सतत नजर है। जब इंदौर में वह कथा सुना रहे होंगे तो उन्हें परिवारजनों के बारे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है।

पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है। आगे आप समझदार हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज को जो चिट्ठी मिली है, वह एक लिफाफे में थी। उस पर भेजने वाले का नाम संजय पटेल (सपरिवार) लिखा है। साथ ही पता महाराष्ट्र के मुंबई में पनवेल इलाके के कृष्ण नगर मंडी, हाऊस नंबर 585, सेक्टर 10 डीएलएफ लिखा है। पूरी चिट्ठी और लिफाफा हाथ से लिखा गया है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कथा के दौरान कहा कि मथुरा के उनके आश्रम को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा पत्र मिला है। जिस आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, वहां हजारों की संख्या में माताएं रहती हैं। पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके जीवन पर भी कोई संकट है, तो उन्होंने कहा कि हो भी सकता है। सरकार इस पर जो भी कार्रवाई कर सकती है, करे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

नेपाल की सत्तारूढ़ गठबं...