You will be redirected to an external website

सुकमा में सुरक्षाबलों ने इनामी नक्सली दंपत्ति को किया ढेर

इनामी नक्सली दंपत्ति

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में दंतेशपुरम के जंगल में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में इनामी नक्सली दंपत्ति को मार गिराया है। मारे गए व्यक्ति पर आठ लाख और महिला पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद की है।

बताया गया कि सुरक्षाबलों को जिले के भेजी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम के जंगल में नक्सली एलओएस कमांडर मडकम एर्रा (एरिया कमेटी मेंबर एवं डीवीसीएम) एवं अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर सुकमा की डीआरजी, कोबरा की 202 बटालियन, सीआरपीएफ की 219 बटालियन व अन्य सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी। सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे दंतेशपुरम के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सली दिखे।

सुरक्षाबलों का देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की तो नक्सली पीछे हटकर भागने लगे। पुलिस फायरिंग बंद होने के बाद इलाके की सर्चिंग में एक महिला सहित दो नक्सलियों के शव मिले। इनकी शिनाख्त एलओएस कमांडर मडक़म एर्रा और उसकी पत्नी एलओएस सदस्य पोडियम भीमे के रूप में हुई। इनमें नक्सली गोलापल्ली एसओएस कमांडर मडक़म एर्रा पर आठ लाख रुपये और महिला नक्सली एर्रा की पत्नी पोडिय़ाम भीमे पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों नक्सलियों पर कई वारदात में शामिल होने के आरोप हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

अमृतसर के विरास्ती मार्...