You will be redirected to an external website

नेपाल: सत्य निरूपण और सुलह आयोग पर संशोधित विधेयक की तैयारी में सरकार

प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड

नेपाल की सरकार ने आज (गुरुवार) को प्रतिनिधि सभा में सत्य निरूपण और सुलह आयोग पर संशोधित विधेयक लाने का निर्णय लिया है। आज सुबह सिंह दरबार में हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित फैसला लिया गया।
यह मामला दस साल की माओवादी हिंसक गतिविधियों की जांच, मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और संघर्ष के विभिन्न पक्षों के बीच सुलह से जुड़ा है। यद्यपि वर्ष 2006 में एक शांति समझौता हुआ था, यह कहा गया था कि माओवादियों की सशस्त्र गतिविधियों में मारे गए, लापता और गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों की जांच और रिपोर्ट करने के लिए अलग आयोग का गठन किया जाएगा, लेकिन उस आयोग का काम आगे नहीं बढ़ा।
प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के खिलाफ 7 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में तीन साल पहले की याचिका दर्ज होने के बाद सरकार ने कैबिनेट से सत्य निरूपण और सुलह आयोग पर संशोधित कानून दर्ज करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री प्रचंड द्वारा सशस्त्र संघर्ष के दौरान 5000 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बयान को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। संसद में विधेयक के पंजीकरण के लिए पहले से तैयारी की जा चुकी है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

होली के बाद सामान्य हुआ म...