You will be redirected to an external website

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को दस साल कैद की सजा

नोबेल-शांति-पुरस्कार-विजेता-को-दस-साल-कैद-की-सजा

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अलेस बेलियात्स्की

बेलारूस की एक अदालत ने शुक्रवार को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अलेस बेलियात्स्की को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। अलेस बेलारूस में मानवाधिकार के सबसे बड़े समर्थक माने जाते हैं। वे वर्ष 2022 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
अलेस और उनके वियासना मानवाधिकार केंद्र से जुड़े तीन पदाधिकारियों को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने और तस्करी में मदद का दोषी ठहराया गया है। वर्ष 2020 के चुनाव के दौरान हुए प्रदर्शन के बाद अलेस और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। अलेस के एक सहयोगी डजमिट्री गिरफ्तार होने से पहले बेलारूस से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

जकार्ता-के-तेल-डिपो-में-आग-लगने-से-17-की-मौत Read Next

जकार्ता के तेल डिपो में आ...