You will be redirected to an external website

अब पाकिस्तान चुनाव आयोग का इमरान खान पर शिकंजा, जारी किया गिरफ्तारी वारंट

अब-पाकिस्तान-चुनाव-आयोग-का-इमरान-खान-पर-शिकंजा,-जारी-किया-गिरफ्तारी-वारंट

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की घेराबंदी बढ़ती ही जा रही है। जिला अदालत के गिरफ्तारी वारंट पर हाई कोर्ट से स्थगनादेश मिलने के बाद राहत की सांस ले रहे इमरान खान पर अब चुनाव आयोग ने शिकंजा कसा है। चुनाव आयोग ने इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ अवमाननापूर्ण टिप्पणी से जुड़े एक मामले में पाकिस्तानी चुनाव आयोग की चार सदस्यीय पीठ में सुनवाई हुई। पाकिस्तानी चुनाव आयोग की निसार अहमद दुर्रानी, शाह मोहम्मद जतोई, बाबर हसन भरवाना और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इकराम उल्लाह खान की चार सदस्यीय पीठ के समक्ष इमरान खान गैरहाजिर रहे। इस कारण आयोग ने इमरान के साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी के खिलाफ अलग से गिरफ्तारी आदेश जारी किया। आदेशों में कहा गया है कि प्रतिवादियों को कई बार व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन प्रतिवादी आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहे।
फैसले में पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट की तामील इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से की जाएगी। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय को तत्काल कार्रवाई करने और मामले को 14 मार्च को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इमरान खान ने जानबूझकर किसी न किसी बहाने से सुनवाई स्थगित करने की मांग की और वह पीठ के समक्ष पेश होने के लिए अनिच्छुक थे। आयोग ने जोर देकर कहा कि यह कानून का मजाक है। आयोग के समक्ष उनका पेश न होना जानबूझकर प्रतीत होता है।
इस आदेश पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग का यह आदेश लाहौर हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करता है। लाहौर हाई कोर्ट ने छह जनवरी को इस मामले में इमरान खान, फवाद चौधरी और पार्टी महासचिव असद उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था। फवाद चौधरी ने ट्वीट कर अदालत की अवमानना के लिए चुनाव आयोग को हाई कोर्ट में तलब किये जाने की बात कही।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

अमेरिकी-विदेश-विभाग-के-प्रवक्ता-नेड-प्राइस-ने-दिया-इस्तीफा,-वेदांत-पटेल-होंगे-अंतरिम-प्रवक्ता Read Next

अमेरिकी विदेश विभाग के प...