ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है। हादसे में घायल यात्रियों को कटक, भुवनेश्वर और बालासोर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों के हताहत होने की सूचना मिली है। वहीं, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (दुरंतो) के आरक्षित डिब्बों का कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। इस ट्रेन के अनारक्षित डिब्बों के कुछ यात्रियों को सामान्य चोटें आईं हैं।
विशाखापट्टनम डिविजनल रेलवे मैनेजर की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के 316 यात्री सुरक्षित पाए गए हैं। यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस के दो डिब्बे और ब्रेक यान पटरी से उतर गए थे। अधिकारी ने बताया कि पटरी पर उतरने वाली बोगी अनारक्षित डिब्बे हैं, इसलिए यात्रियों की पहचान में समय लगेगा।
आरक्षित डिब्बों में टिकट कटाने के दौरान यात्रियों द्वारा दी गई जानकारी डेटाबेस में उपलब्ध होती है, इसलिए आरक्षित कोच के यात्रियों के संपर्क नंबर समेत उनकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर इसे सबके साथ साझा किया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार 20 यात्रियों को साधारण चोट आई है। 113 यात्रियों का फोन स्विच ऑफ है और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले कुल तेलुगु भाषाई राज्यों के 49 यात्री सुरक्षित पाए गए हैं। हावड़ा के लिए निकले तेलुगु भाषाई राज्यों के राजामंडी, विशाखापटनाम और विजयनगरम के कुल 28 यात्रियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। लापता यात्रियों के जिनके जिनके मोबाइल स्विच ऑफ पाए गए हैं, इनमें से विशाखापट्टनम से 9, विजयवाड़ा से 16, नेल्लूर के 3 यात्री शामिल हैं। रेल प्रशासन इन यात्रियों के बारे में पता जुटाने में लगा है।\
कोरोमंडल एक्सप्रेस के आरक्षण चार्ट के अनुसार विशाखापट्टनम के 165, राजामुंदरी के 22 और विजयवाड़ा के 80 यात्रियों से संपर्क हो पाया है। इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा है। इन अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि यात्रियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर के जरिए पड़ोसी जिले के श्रीकाकुलम लाकर वहां अस्पताल में भर्ती कराया जाए।