You will be redirected to an external website

दस्तावेज लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी, पूर्व सचिव रत्ना को भी नोटिस

दस्तावेज-लेकर-ईडी-दफ्तर-पहुंचे-प्राथमिक-शिक्षा-परिषद-के-अधिकारी,-पूर्व-सचिव-रत्ना-को-भी-नोटिस

बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार

राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी के समन पर प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी दस्तावेज लेकर मंगलवार दोपहर पहुंचे हैं। परिषद के दो अधिकारी वर्ष 2012 और 2014 में ली गई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के दस्तावेजों को लेकर आए हैं। इधर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने बताया है कि प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव रत्ना बागची को भी नोटिस भेजा गया है। इसी मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य जब पद पर थे तब वह सचिव हुआ करती थी। उन्हें जल्द से जल्द केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है।

दरअसल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित कई सारे दस्तावेज हाल ही में गिरफ्तार किए गए तृणमूल युवा नेता शांतनु बनर्जी, कुंतल घोष, अयन शील और कई अन्य आरोपितों के घर से बरामद किए गए हैं। इसीलिए उनका मिलान करने और ये दस्तावेज उनके पास कैसे पहुंचे हैं, यह समझने के लिए ईडी अधिकारियों ने प्राथमिक शिक्षा परिषद से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

कोयला तस्करी मामले में म...