You will be redirected to an external website

चैती छठ पर वर्तियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया, चार दिनों का महा अनुष्ठान संपन्न

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पर मंगलवार को चौथे दिन पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों ने उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पर मंगलवार को चौथे दिन पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों ने उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही चार दिनों के इस महा अनुष्ठान का समापन हो गया।
इससे पहले चैती छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार शाम अस्तचलगामी सूर्य को वर्तधारियों ने अर्घ्य दिया। रविवार को खरना पूजा के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ था।आज मृगशिरा नक्षत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर महाव्रत का समापन हो गया। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को संध्याकाल में शाम 6:05 बजे तक पहला अर्घ्य दिया गया।
छठ व्रतियों ने जिस घाट पर शाम को भगवान को अर्घ्य दिया था, सुबह भी उसी घाट से अर्घ्य दिया गया। इसके लिए घाट की साफ सफाई प्रशासिनक स्तर पर पिछले कई दिनों से चल रही थी। कई व्रती रात को घाटों पर ही रुक जाते हैं और भगवान भास्कर की उपासना में लीन नजर आए। वहीं कई व्रती वापस घर को आ जाते हैं और अगले दिन अहले सुबह फिर घाटों की ओर रवाना होते हैं। इस दौरान व्रती रास्ते में दंडवत करते हुए आगे बढ़ते हैं और उनका आशीर्वाद लेकर दूसरे श्रद्धालु भी पूण्य की प्राप्ति करते हैं।
28 मार्च को भगवान भास्कर के उदय होने का बेसब्री से व्रती इंतजार कर रहे थे। सुबह सूर्य देवता के दर्शन करने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. सूर्योदय का समय 6 बजकर 16 मिनट पर था लेकिन अर्घ्य अर्पित करने का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 55 मिनट पर ही थी।

भगवान भास्कर की महिमा तमाम पुराणों में बताई गई है। भगवान सूर्य एक ऐसे देवता हैं, जिनकी साधना भगवान राम और श्रीकृष्ण के पुत्र सांब तक ने की थी। सनातन परंपरा से जुड़े धार्मिक ग्रंथों में उगते हुए सूर्य देव की पूजा को अत्यंत ही शुभ और शीघ्र ही फलदायी बताया गया है, लेकिन छठ महापर्व पर की जाने वाली सूर्यदेव की पूजा एवं अर्घ्य का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि छठ व्रत की पूजा से साधक के जीवन से जुड़े सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं और उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
छठ महापर्व के समापन के बाद व्रती छठी मैया को लगाए भोग को प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं। छठ के प्रसाद में ठेकुआ का विशेष महत्व होता है। इसके साथ ही कई तरह के फल होते हैं जिसका छठ में खास महत्व होता है। जिसमें गन्ना, नींबू, नारियल, आंवला छठ महापर्व में चढ़ाए जाने वाले विशेष फल हैं. अब महापर्व के समापन के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त हो गया। साथ ही श्रद्धालु छठ महापर्व के प्रसाद को ग्रहण कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
दानापुर से पटना सिटी तक के 56 गंगा घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन ने पानी के अंदर बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने के लिए शेड, अस्थायी शौचालय, शुद्ध पेयजल, रोशनी, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग, ड्रॉप गेट आदि की व्यवस्था पूरी कर ली है। बीते रविवार शाम प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीघा पाटीपुल घाट से पटना लॉ कॉलेज घाट तक निरीक्षण किया था।
 

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

उमेश-पाल-अपहरण-मामले-में-अतीक-अहमद-सहित-तीन-दोषी-करार Read Next

उमेश पाल अपहरण मामले में ...