ईसीएल मुख्यालय
आसनसोल। जेम पोर्टल के खिलाफ ईसीएल के सप्लायर ठेकेदार ट्रांसपोर्ट सभी इन दिनों अपने-अपने तरह से आंदोलन में है। ईसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने फिर से एक बार जोरदार तरीके से आंदोलन की गई। जेम पोर्टल के ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार का पुतला भी जलाया गया। वाहन चालक पुराने प्रधाति से टेंडर प्रक्रिया अपनाए जाने की मांग को लेकर ईसीएल मुख्यालय के सामने पिछले 24 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन की वजह से टेंडर लेने वाली कंपनी ईसीएल को वाहन उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
पुराने वाहन मालिक व चालक ईसीएल में वाहन चलने नहीं दे रहे। सूत्रों के मुताबिक जेम पोर्टल के माध्यम से रूद्रा इंटरप्राइजेज को टैंडर मिली है। ईसीएल मुख्यालय के बाहर टेंडर लेने वाले का पुतला जलाया गया। वाहन चालकों की मांग है कि उस टेंडर को रद कर हमारी गाड़ी रखा जाय। अन्यथा किसी भी बाहरी व्यक्ति की गाड़ी प्रवेश नहीं करने देंगे। जबकि ईसीएल ने साफ कह दिया है कि टेंडर प्रक्रिया कोयला मंत्रालय के निर्देश पर जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। लेकिन स्थानीय वाहन मालिक इसे मानने को तनिक भी तैयार नहीं हैं। परिणाम यह है कि 24 दिन से एक ही मांग लेकर सभी आंदोलन पर बैठे है।
रूद्रा इंटरप्राइज के निदेशक दिलीप तुरी ने कहा कि हम किसी का रोजगार छीनने नहीं बल्कि रोजगार देने के पक्ष में हैं।लोकल सभी वाहन हम लेकर चलने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर अन्य ठेकेदार सप्लायर भी इस जेम पोर्टल के विरोध में आंदोलन किया और आज भी जेम पोर्टल का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि इस जटिल प्रक्रिया के तहत काम करना कठिन है। वही बाहर से आने वाले सप्लायर ठेकेदारों का विरोध भी कर रहे हैं। ईसीएल के सभी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने सप्लायर ओने आंदोलन किया था।