केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रांची में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संकल्प किया था कि इस देश के विकास के लिए हमारा इन्फ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो। उन्होंने कहा कि इस बार जो भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है। सही फिल्म अभी शुरू होना बाकी है।
गडकरी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून दो घंटे, दिल्ली से हरिद्वार दो घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर आठ घंटे में। नागपुर से मुंबई पहले 24 घंटे लगते थे अब पांच घंटे। रांची से वाराणसी तीन घंटे में हो यह कोशिश है। मुंबई से पुणे दो घंटे में, जब मैंने कहा तो कुछ लोग नाराज हुए। मैं जब देहरादून गया तो मुख्यमंत्री ने बताया कि दस फ्लाइट दिल्ली से आती हैं।
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि लॉजिस्टिक कॉस्टसिंगल डिजिट में आयेगी। इससे रोजगार और निर्यात बढ़ेगा। झारखंड में जल मार्ग चालू हो यह भी कोशिश की है, अब चालू होगी। मैं अभी ट्रांसपोर्ट का मंत्री हूं। बंगलुरू में हवा में उड़ने वाला डबल डेकर बस बना रहा हूं। मुझे स्वीकार करने में यह दुख होता है कि देश में 40 प्रतिशत वायु प्रदूषण रोड के कारण है, पेट्रोल-डीजल के कारण है। मैं 2004 से कह रहा हूं कि इस देश का किसान अन्नदाता है लेकिन वह ऊर्जादाता बनना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि मैं किसानों के लिए स्कीम ला रहा हूं। 70 प्रतिशत बायो बिटूमीन तैयार होगा। गांव-गांव में जहां भी बिटूमीन तैयार होगा वह सरकार खरीद लेगी, यह वचन देता हूं। एक दिन आयेगा जब किसान अपनी फसल के साथ बिटूमीन का भी जिक्र करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को नयी-नयी बात लगेगी। मुंगेरी लाल के हसीन सपने लगेगा लेकिन मैं जो बात कहता हूं डंके की चोट पर कहता हूं। मैं झारखंड की किसानों को आह्वान करता हूं आप बॉयो बिटूमीन का कारखाना तैयार करो। कई गाड़ियां आ गयी हैं, पूरी तरह बॉयो पर चलती है। मैं बोलता था कि इस देश में इलेक्ट्रिक कार आयेगी, बाइक आयेगी।
गडकरी ने कहा कि पत्रकार पूछते थे रास्ते में बैट्री खत्म हुई तो क्या करेंगे। आज गाड़ियां आ रही हैं। टाटा की इलेक्ट्रिक कार आयी। कुछ दिन पहले कंपनी वाले मुझसे मिलने आये। बता रहे थे कि तीन गुणा क्षमता बढ़ा रहे हैं।, डिमांड बढ़ गयी है। आज देश में इलेक्ट्रिक बस है इससे टिकट की कीमत कम हो गयी। देश बदल रहा है।