You will be redirected to an external website

सूरत में साड़ी वॉकेथान में 15 हजार से अधिक महिलाओं ने लिया भाग

सूरत-में-साड़ी-वॉकेथान-में-15-हजार-से-अधिक-महिलाओं-ने-लिया-भाग

एक साथ 15 हजार महिलाओं ने साड़ी पहनकर वॉकेथान में भाग लिया

सूरत के पुलिस परेड ग्राउंड में एक साथ 15 हजार महिलाओं ने साड़ी पहनकर वॉकेथान में भाग लिया। इसमें 13 हजार 900 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देश में पहली बार इस तरह का साड़ी पहन कर वॉकेथान का आयोजन किया गया।
सूरत महानगर पालिका और सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की ओर से महिला सशक्तिकरण और महिलाओं में फिटनेश को लेकर जागरूकता लाने के लिए साड़ी वॉकेथान का आयोजन किया गया। वॉकेथान सूरत के अठवालाइन्स स्थित पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू हुआ जो कि पार्ले प्वॉइंट ब्रिज होकर वापस पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचा।
वॉकेथान को केन्द्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, नवसारी सांसद सी आर पाटिल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, महापौर हेमाली बोघावाला, विधायक संगीता पाटिल, सूरत मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल आदि ने रवाना कराया।
अलग-अलग प्रांतों की साड़ियों से नजर आया लघु भारत
मिनी भारत समान सूरत में देश के अधिकांश राज्यों के लोग रहते हैं। टेक्सटाइल और डायमंड हब के कारण देश भर के लोगों का यहां वर्षों से ठिकाना है। अलग-अलग प्रांतों की महिलाओं ने वहां की पारंपरिक साड़ियों को पहन कर वॉकेथान को चार चांद लगाया। इसमें गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों की महिलाओं ने अपने-अपने कलर कोड के हिसाब से साड़ियां पहनी। पटोला, घर चोलूं, नवसारी, चंदेरी समेत अलग-अलग साड़ियों में महिलाएं भाग लेने पहुंची। इसके साथ ही सूरत पुलिस परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय हैंडलूम एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अलग-अलग 15 राज्यों की 50-50 महिलाओं के ग्रुप ने वॉकेथान के आरंभ से पूर्व अपने राज्य के पहनावे में रैम्प वॉक भी किया।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

कोलकाता-में-तेज-रफ्तार-एसयूवी-कार-का-कहर,-पांच-की-मौत Read Next

कोलकाता में तेज रफ्तार ए...