You will be redirected to an external website

डेनमार्क की दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर मेटे फ्रेडरिक्सन को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ टेलीफोन पर बातचीत करते हुए उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त होने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान कार्यक्रमों व बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रेडरिक्सन को जी-20 की भारत की वर्तमान अध्यक्षता और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने भारत के पहल की सराहना की और उन्हें डेनमार्क के पूर्ण समर्थन से अवगत कराया।

दोनों नेताओं ने अगले वर्ष 2024 में भारत-डेनमार्क संबंधों की 75वीं वर्षगांठ को उचित तरीके से मनाने तथा अपने संबंधों को और अधिक विविधतापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने पर सहमति व्यक्त की।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

राष्ट्रपति-निवास,-मशोबरा-को-जनता-के-लिए-23-अप्रैल-से-खोला-जाएगा Read Next

राष्ट्रपति निवास, मशोबर...