You will be redirected to an external website

बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ने उठाया है नागरिक संहिता का मुद्दा: कांग्रेस

बुनियादी-मुद्दों-से-ध्यान-भटकाने-के-लिए-पीएम-मोदी-ने-उठाया-है-नागरिक-संहिता-का-मुद्दा-कांग्रेस

पीएम मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मामला उठाया है। वह बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई सहित मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कोई बात नहीं करते हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार भी शांति की अपील तक नहीं की है। जबकि वहां बीते 60 दिनों से हालात गंभीर है। वेणुगोपाल ने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता की बात की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

बदलाव-के-लिए-उत्सुक-है-तेलंगाना-की-जनता-खड़गे
Read Next

बदलाव के लिए उत्सुक है ते...