You will be redirected to an external website

ब्रिटिश प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने उठाया भारतीय उच्चायोग पर हमले और आर्थिक भगोड़ों का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफोन पर बातचीत की और अन्य विषयों के साथ भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले और यूके में शरण पाए भारत के आर्थिक भगोड़े का मुद्दा उठाया।
दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी ने यूके में भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और यूके सरकार द्वारा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया। वहीं प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया कि ब्रिटेन भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानता है और भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन देता है। पीएम मोदी ने ब्रिटेन में शरण लेने वाले आर्थिक अपराधियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इन भगोड़ों की वापसी में तेजी लाने की मांग की ताकि वे भारतीय न्याय व्यवस्था दायरे में आ सके।
पीएम मोदी ने सितंबर 2023 में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम सुनक को आमंत्रित किया। पीएम सुनक ने जी 20 में भारत की अध्यक्षता में हुई प्रगति की सराहना की और भारत की पहल और उनकी सफलता के लिए यूके के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
नेताओं ने भारत-यूके रोडमैप 2030 के हिस्से के रूप में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। वे दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की आवश्यकता पर सहमत हुए। पीएम ने बैसाखी की पूर्व संध्या पर यूके में पीएम सुनक और भारतीय समुदाय को बधाई दी। दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

दिल्ली-में-विपक्षी-एकता-को-लेकर-सभी-नेताओं-के-साथ-अच्छी-बातचीत-हुई:-नीतीश-कुमार Read Next

दिल्ली में विपक्षी एकता ...