You will be redirected to an external website

प्रधानमंत्री मोदी सागर पहुंचे, बड़तूमा में करेंगे संत रविदास मंदिर और स्मारक का शिलान्यास

प्रधानमंत्री-मोदी-सागर-पहुंचे-बड़तूमा-में-करेंगे-संत-रविदास-मंदिर-और-स्मारक-का-शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी

सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर एकदिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास पर सागर पहुंचे। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत कर किया। प्रधानमंत्री बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर और विशाल स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ढाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार दोपहर करीब दो बजे वायुसेना के विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट आए। यहां छतरपुर जिले के प्रभारी एवं एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मिनिस्टर इन वेटिंग खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का आत्मीय स्वागत कर उनकी आगवानी की। इस मौके पर छतरपुर जिले के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी व राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, नपाध्यक्ष छतरपुर ज्योति चौरसिया, पूर्व विधायक रेखा यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा सागर के बड़तूमा पहुंचे। यहां हेलिपैड पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मंत्रीगण भूपेन्द्र सिंह व अरविंद भदौरिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री हेलिपैड से कार कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, जहां वे सौ करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास भव्य मंदिर और विशाल स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते बड़तूमा के आस पास के तीन किमी के क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हाट बैलून पर प्रतिबंध लगाया गया है

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

श्याम-स्टील-कारखाने-से-15-लाख-रुपये-का-सरिया-लगा-ट्रक-गायब Read Next

श्याम स्टील कारखाने से 15 ...