You will be redirected to an external website

प्रधानमंत्री आज मेघालय और नगालैंड में

प्रधानमंत्री-आज-मेघालय-और-नगालैंड-में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) चुनावी राज्य नगालैंड और मेघालय के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर दोनों राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री डिमापुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा की संयुक्त चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री एनडीपीपी-प्रमुख नेफ्यू रियो, असम के मुख्यमंत्री और नेडा के संयोजक डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता और नगालैंड प्रभारी नलिन कोहली ने यह जानकारी दी।

कोहली ने कहा कि भाजपा और एनडीपीपी दोनों ने आगामी चुनाव में अपना गठबंधन जारी रखने का फैसला किया है। सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत भाजपा 20 और शेष 40 विधानसभा सीटों पर एनडीपीपी चुनाव लड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि नगालैंड के लोगों ने भाजपा, मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और उप मुख्यमंत्री वाई पाटन को 'दिल से' स्वीकार किया है।कोहली ने दावा किया कि नगालैंड में संयुक्त गठबंधन की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वो शिलांग में रोड शो भी करेंगे मोदी पश्चिमी मेघालय के तुरा में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा मेघालय के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी का कहना है कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे राज्य के तीन स्वतंत्रता सेनानियों यू टिरोट सिंग, यू कियांग नांगबाह और पा तोगन संगमा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिलांग शहर के बीचोबीच ख्यानदाइलाद क्षेत्र में रोड शो में भाग लेंगे और इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़�...

वैश्विक-अर्थव्यवस्था-में-विश्वास-और-विकास-वापस-लाना-सभी-की-जिम्मेदारी-:-प्रधानमंत्री-मोदी Read Next

वैश्विक अर्थव्यवस्था मे...

Related News