You will be redirected to an external website

पाकिस्तान : चुनाव मामले पर न्यायाधीशों में फिर विरोधाभास, जस्टिस अमीन हटे

पाकिस्‍तान का सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने जस्टिस अमीन के जरिए चुनाव से संबंधित केस के लिए गठित बेंच से अलग हटने और बेंच को स्थगित किए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यीय नई बेंच का गठन किया है। चीफ जस्टिस इस बेंच की अध्यक्षता करेंगे।
अखबारों ने अदालती सुधार बिल सीनेट से भी मंजूर होने की खबरों को भी महत्व देते हुए बताया है कि इस को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भिजवा दिया गया है। पीटीआई ने इसका जोरदार विरोध किया है। बिल के समर्थन में 60 और विरोध में 19 वोट पड़े हैं।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जस्टिस फायज ईसा के खिलाफ इमरान खान ने भेदभावपूर्ण कार्रवाई की थी। इसलिए उनके खिलाफ दायर रेफरेंस को वापस ले रहे हैं। यह एक बदले की कार्रवाई थी। प्रधानमंत्री का कहना है कि संसद से पारित नया बिल सुप्रीम कोर्ट को मजबूत करेगा। संविधान और संसद की सर्वोच्चता पर कोई भी दबाव कबूल नहीं करेंगे।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेंच से फर्क नहीं पड़ता, जानना चाहता हूं कि क्या चुनाव 90 दिन में होंगे। विधानसभा तोड़ने से पहले संविधान के जानकारों से सलाह ली थी। 90 दिन में चुनाव कराना जरूरी है।
अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट और बाढ़ पीड़ितों की मदद बड़ा चैलेंज था लेकिन दोस्त देशों ने मदद की। इसकी वजह से हम इससे उबर पाए हैं।
अखबारों ने लक्की मरवत थाने पर आतंकवादी हमला होने की खबर देते हुए बताया है कि मदद को आने वाली गाड़ी को विस्फोट से निशाना बनाया गया। इसमें डीएसपी समेत तीन कांस्टेबल मारे गए हैं। अखबारों ने पाकिस्तानी नौसेना के जरिए जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागे जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने स्टेट बैंक का एक बयान छापा है, जिसमें बताया गया है कि विदेशी मुद्रा भंडार में 1 हफ्ते में 32.33 करोड़ डॉलर कम हुआ हैं। विदेशी मुद्रा भंडार कम होकर अब 4 अरब 24 करोड़ रह गया है। अखबारों ने सरकार के जरिए 3 बड़े एयरपोर्ट पर आउटसोर्सिंग की मंजूरी दिए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन को एडवाइजर नियुक्त किया गया है।
गृह मंत्री राना सनाउल्ला के उस बयान को अखबारों ने प्रथम पृष्ठ पर जगह दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 16 अक्टूबर को हम नहीं होंगे। केयरटेकर सरकार आ जाएगी और इलेक्शन कराना उनका काम होगा।
अखबारों ने रूस में जासूसी करने के आरोप में अमेरिकी पत्रकार की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के जरिए कड़ा विरोध दर्ज कराने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने फिलीपिंस में एक कश्ती में आग लगने से 3 बच्चों समेत 13 लोगों के जिंदा जल कर मारे जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने की खबरें दी हैं। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने इंदौर स्थित मंदिर की बावली की छत गिरने की वजह से 30 से अधिक लोगों उसमें गिरने की खबर दी है। इनमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह घटना उस समय हुई जब हिंदू श्रद्धालुओं के जरिए भगवान श्री राम का जन्मदिन रामनवमी मनाया जा रहा था।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

दुनिया का सबसे खतरनाक वा...