You will be redirected to an external website

इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर पर नहीं मिले

इमरान-खान-को-गिरफ्तार-करने-पहुंची-पुलिस,-घर-पर-नहीं-मिले

इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस्लामाबाद पुलिस आज (रविवार) पंजाब प्रांत की स्थानीय पुलिस के साथ जमां पार्क स्थित उनके आवास पहुंचीं। मगर वो पुलिस के हाथ नहीं लगे। कहा जा रहा है कि पुलिस के आने की भनक मिलते ही इमरान भूमिगत हो गए।
70 वर्षीय इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि वो तोशखाना मामले की अदालत में हो रही सुनवाई में लगातार शामिल नहीं हो रहे हैं। पुलिस ने कहा कि 28 फरवरी को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने इमरान को सरकारी खजाने (तोशखाना) के करोड़ों रुपये के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का गुनहगार माना था। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
मुल्क के प्रमुख अखबार डॉन के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस की टीम इमरान के आवास पर मौजूद है। तोशखाना केस में पाकिस्तान चुनाव आयोग भी इमरान खान को अयोग्य घोषित कर चुका है। पीटीआई नेता फवाद चौधरी, यास्मीन राशिद, असद उमर, एजाज चौधरी और शाह महमूद कुरैशी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक इमरान खान के घर के बाहर मौजूद हैं। ये लोग इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंचीं पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस्लामाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि वह अदालत के आदेश के अनुसार लाहौर पहुंची है। पूरी सुरक्षा के साथ इमरान खान को इस्लामाबाद लाया जाएगा। कोर्ट के आदेश के पालन में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस्लामाबाद पुलिस ने यह भी कहा कि इमरान खान गिरफ्तारी से बच रहे हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

आसनसोल-जेल-और-पुलिस-मिलकर-अणुव्रत-मंडल-की-दिल्ली-यात्रा-में-बने-रोड़ा Read Next

आसनसोल जेल और पुलिस मिलक...