You will be redirected to an external website

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के निधन पर जताया शोक

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति-और-प्रधानमंत्री-ने-राज्यसभा-सांसद-हरद्वार-दुबे-के-निधन-पर-जताया-शोक

राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के निधन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री हरद्वार दुबे जी के निधन का समाचार दुःखद है। वे जनसेवा के लिए समर्पित रहे। शोक संतप्त परिवारजनों व समर्थकों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।”

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “राज्य सभा के माननीय सदस्य, श्री हरद्वार दुबे जी के देहावसान का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को दुःख सहने करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा, “भाजपा के कर्मठ सांसद हरद्वार दुबे जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे, जो उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में अपने अहम योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

बुनियादी-मुद्दों-से-ध्यान-भटकाने-के-लिए-पीएम-मोदी-ने-उठाया-है-नागरिक-संहिता-का-मुद्दा-कांग्रेस Read Next

बुनियादी मुद्दों से ध्य...