You will be redirected to an external website

गज महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 6 अप्रैल को काजीरंगा आएंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 06 अप्रैल को काजीरंगा का दौरा करने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंच रही हैं। वह 7 अप्रैल को काजीरंगा में राज्य वन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले गज महोत्सव में भाग लेंगी। राज्य के वन विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी हैं।
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर गोलाघाट जिला के बोकाखात सार्वजनिक मैदान में बने अस्थायी हेलीपैड में राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और विभिन्न प्रशासन अधिकारियों की भी व्यस्तता बढ़ गयी है। जोरहाट हवाई अड्डे से बोकाखात सार्वजनिक मैदान के अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का अभ्यास शुरू हो गया है।
तीन हेलीपैडों पर चरणबद्ध तरीके से तीन हेलीकॉप्टरों ने लैंडिंग अभ्यास शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए पूरी तत्परता से जुट गये हैं। कुल मिलाकर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

प्रेमी ने तोहफे में दिया ...