सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
नेपाल के प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ 09 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। प्रचंड के नेतृत्व वाली पार्टी सीपीएन (एमसी) के महासचिव देव गुरुंग ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
सीपीएन (एमसी) के महासचिव गुरुंग ने कहा कि हालांकि, अभी राष्ट्रपति चुनाव पर ध्यान है, इसलिए चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। हमें मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में भी जल्द सोचना चाहिए।
केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन (यूएमएल) ने सरकार छोड़ दी है। रॉयलिस्ट पार्टी आरपीपी पहले ही सरकार छोड़ चुकी है और विपक्ष में है। दोनों पार्टियों के सरकार छोड़ने के बाद कुल 16 मंत्रालय खाली हो गए हैं, जिन्हें खुद प्रचंड संभाल रहे हैं। प्रचंड को सरकार में शामिल दोनों पार्टियों के समर्थन वापस लेने के 30 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना होगा। प्रचंड ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद विश्वास मत लेने की तैयारी कर ली है।
नेपाल के संविधान के अनुसार यदि सरकार में भाग लेने वाली पार्टी अपना समर्थन वापस ले लेती है, तो प्रधानमंत्री को 26 मार्च तक विश्वास मत हासिल करना होगा।