You will be redirected to an external website

सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन तरफ से पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

सियारसोल-स्पोर्ट्स-एंड-कल्चरल-एसोसिएशन-तरफ-से-पत्रकार-सम्मेलन-का-आयोजन

पत्रकार सम्मेलन

रानीगंज/ पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विट्ठल माल्या ने बताया कि उनके परिवार के द्वारा सीआरसोल ग्राउंड में 1930 ईस्वी से खेलकूद का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजन किया जाता हैं । उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम चला कि उनके पूर्वजों का सिआरसोल मैदान में जेसीबी मशीन लगाकर कुछ लोग खेल के मैदान को नष्ट करने में लगे हुए हैं उन्होंने इनके लिखित रानीगंज थाना को दी रानीगंज थाना आईसी ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गैर कानूनी रूप से हो रहे कार्य को बंद करवाया। एवं बतलाया की उनके परिवार द्वारा दी गई जमीन इलाके के युवाओं की खेलकूद के लिए है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से एक क्लब द्वारा लाभ कमाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका हम लोग विरोध करते हैं।

 

 एवं आसनसोल कोर्ट में इस मामले में मामला भी दर्ज किया गया है एवं जज के फैसले के अनुसार राज परिवार द्वारा दी गई उसे खेल के मैदान के जमीन में केवल युवाओं के खेलकूद का ही आयोजन करने का ऑर्डर दिया गया है। उन्होंने बतलाया कि आश्चर्य की बात यह है सियारसोल राज ग्राउंड मैं विभिन्न तरह के खेलों के एवं कार्यक्रमों के आयोजन में सीआर सोल स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब से एनओसी ली जाती है उसके पश्चात ई कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 

 

 

 

इस वर्ष सीआर सोल स्पोर्ट्स एंड कल्चर द्वारा 16 से 31 अगस्त को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने का घोषणा की गई है स्थानीय एक क्लब द्वारा भी जोर जबरदस्ती इस मैदान में उसी तारीख को उन्होंने भी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन कार्यक्रम का लीफलेट बांट रहे हैं। विट्ठल माल्या ने बताया कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए रानीगंज के विधायक से मुलाकात करेंगे एवं उनके सामने सारे कागजात पेश किए जाएंगे एवं घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी उन्होंने बताया कि विधायक के ऊपर उन्हें पूरा विश्वास है कि वे न्याय करेंगे एवं गलत का विरोध करेंगे। पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित क्लब के जीएस हृदय लाल चटर्जी, उपाध्यक्ष माधव चटर्जी ,कोषाध्यक्ष शांतनु माझी, सुशांत सेखर कांजीलाल, सुनंदा मुखर्जी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

लायंस-गरिमा-में-बॉलीवुड-की-जलवा- Read Next

लायंस गरिमा में बॉलीवुड ...