You will be redirected to an external website

प्रधानमंत्री प्रचंड ने हासिल किया विश्वास मत, 172 सांसदों ने पक्ष और 89 ने विपक्ष में मतदान

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। सोमवार को संसद में विश्वास मत पर मतदान में उन्होंने बहुमत हासिल किया। नेपाल के निचले सदन के स्पीकर देवराज घिमिरे ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रचण्ड को विश्वास मत हासिल हो गया है। संसद में उपस्थित 262 सांसदों में से 172 विश्वास मत के पक्ष में थे जबकि 89 इसके खिलाफ थे। एक इकलौते सांसद थे, जिन्होंने कहीं भी वोट नहीं डाला।

विश्वास मत के पक्ष में प्रधानमंत्री प्रचंड की सीपीएन (एमसी), नेपाली कांग्रेस, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी, सीपीएन (यूएस), जनमत पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी और संसद में प्रतिनिधित्व करने वाली अन्य बहुसंख्यक पार्टियां थीं।

केवल सीपीएन (यूएमएल) और राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (आरपीपी) ही विपक्ष में रही। प्रचंड ने प्रधानमंत्री बनने के तीन महीने से भी कम समय में दूसरी बार विश्वास मत हासिल किया।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

जम्मू में 84वीं सीनियर ने...