You will be redirected to an external website

वार्षिक शिखर वार्ता के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आज आएंगे भारत

वार्षिक-शिखर-वार्ता-के-लिए-ऑस्ट्रेलिया-के-प्रधानमंत्री-आज-आएंगे-भारत

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस चार दिवसीय यात्रा पर आज अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह राजभवन में होली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री अल्बनीस की यात्रा से व्यापक सामरिक साझेदारी को और गति मिलने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल तथा संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया मामले की मंत्री मेडेलीन किंग सहित उच्च अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से मेहमान नेता के आगमन से जुड़ा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस अपनी राजकीय यात्रा के लिए आज शाम को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वह साबरमती आश्रम जाएंगे। शाम को वे राज भवन में आयोजित होली के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मेहमान नेता कल सुबह प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच देखने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मोटेरा जाएंगे। इसके बाद वे मुंबई रवाना होंगे। शाम को उन्हें स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। देर शाम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे।
शुक्रवार 10 मार्च को सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर उनसे मुलाकात करेंगे। सुबह करीब सवा 11 बजे उनकी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी। दोनों देशों के बीच वार्ता के बाद दोनों प्रधानमंत्री साझा प्रेस इवेंट को संबोधित करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच समझौता पत्र साझा किए जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे मेहमान नेता उनके साथ व्यापक रणनीतिक भागीदारी के तहत वार्षिक शिखर सम्मेलन में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों सहित सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।
शाम को वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे। उनका अगले दिन स्वदेश रवाना होने का कार्यक्रम है।
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को जून 2020 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत किया गया था, जिसे लगातार उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के माध्यम से मजबूत किया गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

पहले-दक्षिण-एशियाई:-भारतीय-मूल-के-अरुण-सुब्रमण्यन-बनेंगे-न्यूयॉर्क-में-जिला-जज Read Next

पहले दक्षिण एशियाई: भारत...