You will be redirected to an external website

प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल, सैन्य अधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री-1-अप्रैल-को-आएंगे-भोपाल,-सैन्य-अधिकारियों-की-राष्ट्रीय-बैठक-में-होंगे-शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहंचे शिवराज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वे यहां कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में होने वाली सैन्य अधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक में शामिल होंगे। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जल, थल, वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है।

जानकारी मिली है कि भोपाल में पहली बार सैन्य अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इसमें वरिष्ठ तीनों सेनाओं के कमांडर्स शामिल होंगे। बताया जा रहा कि इसमें तीनों सेनाओं से संबंधित कई अहम मसलों पर चर्चा होगी। सम्मेलन के लिए कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर भोपाल पुलिस और मंत्रालय में अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही भोपाल पुलिस प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रूट का रिहर्सल भी करने वाली है। बैठक के मद्देनजर राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत 17 मार्च को वेस्टर्न नेवल कमांड के वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, 21 कॉर्पस के लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, रीयर एडमिरल समीर सक्सेना, और ब्रिगेडियर एसएस छिल्लर ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की थी। मुख्यमंत्री चौहान को वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने प्रतीक-चिन्ह भेंट किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े दिग्गज भोपाल आ रहे है। प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 26 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी के नवीन भवन का भूमिपूजन करने के लिए भोपाल आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

विशेष-राज्य-का-दर्जा-मिल-जाए-तो-बिहार-और-आगे-बढ़-जाएगा:-मुख्यमंत्री Read Next

विशेष राज्य का दर्जा मिल ...