मनोज सराफ
रानीगंज : हरियाणा में कथित हिंदुओं पर हुए हमले एवं हमले में मारे गए हिंदुओं खिलाफ विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला के जिलाध्यक्ष मनोज सराफ के नेतृत्व में रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया।
रानीगंज मारवाड़ी पट्टी स्थित रानीगंज विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से एक जुलुस निकलकर नेता जी स्टेचू के पास पथ सभा करते प्रदर्शन किया गया। इस दौरान काफ़ी तादात में पुलिस बल तैनात थे।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला के जिलाध्यक्ष मनोज सराफ, उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह,रानीगंज ब्लॉक विश्व हिंदू परिषद सचिव शुभम राउत,एगरा ग्राम पंचायत सदस्य बादशाह चटर्जी,आसनसोल दक्षिण के ग्रामीण मंडल चार के अध्यक्ष परिमल माजी,समशेर सिंह,भाजपा के टाउन अध्यक्ष देबजीत खा,लालू शर्मा,संजय नाथ,प्रभात राम सहित संगठन के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।