You will be redirected to an external website

पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पहुंचे रांची

पुरी-के-जगतगुरु-शंकराचार्य-स्वामी-निश्चलानंद-सरस्वती-पहुंचे-रांची

गोवर्धन मठ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

गोवर्धन मठ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती रेल मार्ग से गुरुवार सुबह रांची पहुंचे। अनुयायियों ने जगतगुरु शंकराचार्य का रांची रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती गुरुवार शाम चार बजे रांची के हरमू मैदान में ‘विराट धर्मसभा’ को संबोधित करेंगे। धर्मसभा में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे। शंकराचार्य को सुनने के लिए झारखंड के कोने-कोने से हजारों लोग पहुंचेंगे।

पूर्व आईपीएस राजीव रंजन और कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. एचपी नारायण ने बताया कि झारखंड में चौथी बार स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का आगमन हुआ है।

उन्होंने बताया कि स्वामी निश्चलानंद सरस्वती 16 से 19 मार्च तक रांची में रहेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था सेल सिटी में की गयी है। रांची प्रवास के दौरान शंकराचार्य 16 मार्च को शाम 4 बजे हरमू मैदान में विराट धर्मसभा को संबोधित करेंगे। 17 और 19 मार्च को शंकराचार्य दीक्षा देंगे। 17 मार्च को सुबह में दीक्षा और शाम में वॉलीबॉल ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन होगा।

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भारतवर्ष में घूम-घूमकर धर्मसभा के जरिये हिंदू समाज को एकजुट करने में लगे हैं। इसी उद्देश्य से शंकराचार्य रांची पहुंचे हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में कहा था कि 2025 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा। इसी को लेकर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती देशभर में धर्मसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। 19 मार्च की भी सुबह सरला बिरला में ही दीक्षा कार्यक्रम से कइयों को लाभान्वित करेंगे। इसी दिन शाम को हटिया रेलवे स्टेशन से वे वापस लौट जाएंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

दक्षिण-कोरिया-व-अमेरिका-के-सैन्य-अभ्यास-के-बीच-उत्तर-कोरिया-ने-फिर-दागी-मिसाइल Read Next

दक्षिण कोरिया व अमेरिका ...