वास्तु टिप्स
घर में लगी सजाने की चीजों का भी अपनी ही एक मह्त्व होता है और अगर आप भी घर को सजाने के लिए घर मे कुछ तस्वीर लगा रहे है तो आपको कुछ बातों को पता होना चाहिए अगर आप किसी पेटिंग को लगाने की सोच रहे है तो आप वास्तु के अनुसार कुछ बाते ध्यान में रखे क्योकि दीवार पर लगी कुछ पेटिंग भी आपकी किस्मत को खोल सकती है।
वास्तु की माने तो अगर आप घर की दीवार पर दौड़ती बेल की तस्वीर लगा रहे है तो ये बेहद ही शुभ होता है अगर बैल की तस्वीर आपके घर में लगी है तो परिवार में सुख और शांति आती है साथ ही आपको दौड़ते बेल की तस्वीर लगाने से तरक्की मिलती है बता दें फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर भी आपको दौड़ते बेल की तस्वीर मिल जाएगी।
वास्तु की माने तो बैल की फोटो को शुब और अच्छे लक्ष्णों का प्रतीक माना जाता है और पौराणिक कथा की माने तो घर में ये सकारात्मक ऊर्जा लाता है और बैल धन की वृद्धि करता है साथ ही सफलता का प्रतीक भी कहा जाता है साथ ही बैल की तस्वीर को हिंदू और पौराणिक तौर पर भी काफी भाग्यशाली माना गया है।
किस दिशा में लगाए
अगर आप घर में बैल तस्वीर लगा रहे है तो आप इसे ऑफिस या फिर दक्षिण दीवार पर लगा सकते है आपको सफलता मिलेगी साथ ही इस पेटिंग को आप उत्तर दिशा में भी लगा सकते है अगर आप उत्तर दिशा में पेटिंग लगा रहे है तो घर के अंदर आर्थिक स्थिति ठीक होती है।बता दें दौड़ते हुए बेल की फोटो धार्मिक महत्व भी है हिंदू धर्म मे बैल को शक्ति संयम और वफादारी औऱ सेवा का प्रतीक माना गया है और पूजा मे भी इसका खास महत्व होता है।